Prelims Facts

  • मुंबई पोर्ट ट्रस्ट का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- राजीव जलोटा 
  • राजस्थान और किस देश की राज्य सरकार ने हाल ही में कारोना वायरस का हवाला देते हुए दीवाली पर होने वाली पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है- ओडिशा 
  • हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने COVID -19 वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए “IITM COVID गेम” विकसित किया है- आईआईटी मद्रास 
  • आस्ट्रेलिया के किस मशहूर तैराकी कोच और आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के संस्थापक निदेशक का निधन हो गया है- डॉन टैलबोट 
  • किस देश के मार्लन सैमुअल्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है- वेस्टइंडीज़ 
  • पद्म पुरस्कार से सम्मानित वायलिन वादक का हाल ही में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका नाम यह था- टीएन कृष्णन 
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में वायु गुणवत्ता सुधारने की दिशा में काम करने के लिए कितने राज्यों को 2,200 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की- 15 
  • हाल ही में किस देश ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को प्रांतीय दर्जा देने के पाकिस्तान के फैसले को खारिज कर दिया है- भारत 
  • भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस अभियान की शुरुआत की है जिससे ट्रेन में अकेली महिला को यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा एवं हर संभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है- मेरी सहेली 
  • भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन को हाल ही में किस देश में मंत्री बनाया गया है- न्यूजीलैंड
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम समिति ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर भारत द्वारा प्रस्तुत कितने प्रस्तावों को स्वीरकार कर लि‍या है- दो 
  • विश्व वनजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2050 तक भारत कितने शहरों पर पानी का संकट होगा- 30 
  • अमेरिका ने हाल ही में किस देश को 600 मिलियन अमरीकी डॉलर के सशस्त्र ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दी है- ताइवान 
  • किस राज्य सरकार ने कन्टेनमेंट जोन के बाहर सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स एवं स्विमिंग पूल खोलने की इजाजत दे दी है- महाराष्ट्र 
  • आईसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जो शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं- विराट कोहली (पहला) एवं रोहित शर्मा (दूसरा) 
  • तमिलनाडु सरकार ने ई-वाहनों पर कितने प्रतिशत कर में छूट दी है- 100 प्रतिशत 
  • हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच किसे नियुक्त किया गया है- ल्यूक रॉन्की 
  • प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मेहंदी’ में काम कर चुके उनके किस को स्टार का हाल ही में निधन हो गया है- फराज खान 
  • मध्य प्रदेश के किस टाइगर रिजर्व को यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया है- पन्ना टाइगर रिजर्व 
  • किसने अमेरिकी चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है- जो बाइडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *