9&10 October Prelims Facts

  • हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसान रथ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है- असम
  • विश्व दृष्टि दिवस किस दिन मनाया जाता है- अक्टूबर के दूसरे गुरुवार
  • हाल ही में अफगानिस्तान और किस देश ने पंज तथा आमू दरिया नदी बेसिन के अद्वितीय पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण हेतु किये जाने वाले प्रयासों को मज़बूती प्रदान करने के लिये एक द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं- ताजिकिस्तान
  • यूरोपीय संघ की संसद ने 2030 तक कितने प्रतिशत उत्सर्जन में कटौती के लिए मतदान किया-60 प्रतिशत
  • फ़ोर्ब्स की तरफ से जारी रैंकिंग में जो लगातार 13वें साल भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहला स्थान पर हैं- मुकेश अंबानी
  • हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी नेता का 74 वर्ष की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया है- रामविलास पासवान
  • विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कितने प्रतिशत गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है-9.6 प्रतिशत
  • युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला जो बन गयीं हैं- मिंटी अग्रवाल
  • विश्व डाक दिवस (World Post Day) जिस दिन मनाया जाता है-09 अक्टूबर
  • किस राज्य सरकार ने राज्य में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना के लिए इजरायल के साथ की साझेदारी – मेघालय
  • अमेज़न इंडिया ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू करने के लिए किसके के साथ की साझेदारी – IRCTC
  • किसे फिर से चुने गए AMFI के अध्यक्षनीलेश शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *