14 May 2021 Current affairs

4th भारत स्विस वित्तीय वार्ता


वार्ता के दौरान दोनों देशों द्वारा, निवेश का अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण, राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष, फिनटेक स्थायी वित्त और सीमा पार वित्तीय सेवाओं सहित विभिन्न पहलुओं पर सहयोग हेतु अनुभव को साझा किया गया।
दोनों पक्षों ने स्वच्छता और कोविड के पश्चात दुनिया पर समन्वित द्धिपक्षीय कार्यवाही के महत्व पर जोर दिया है।
भारत स्वीटजरलैंड संबंध

  • वर्ष 1948 में नई दिल्ली में भारत और स्विट्जरलैंड के मध्य मित्रता की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।
  • भारत गुटनिरपेक्षता की नीति तथा स्विट्जरलैंड की तटस्थता की नीति ने दोनों को पास – पास कर दिया है।
  • भारत EFTA व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते पर भी बातचीत जारी है।
  • दोनों देशों के कई संस्थानों ने भारत में कौशल प्रशिक्षण, के उच्चतम मानकों को लागू करने के लिए सहयोग किया है।
  • निम्न कार्बन और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर अनुकूल शहरों के विकास हेतु क्षमता निर्माण।

बीमा बांस

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के कोयंबटूर परिषद में बीमा बांस से एक ऑक्सीजन पार्क का निर्माण किया गया।
• यह ‌बबूंसा बालकोआ उच्च उपज वाले बांस की प्रजाति है, जिसके क्लोन से तैयार किया गया है।
• यह उष्णकटिबंधीय पौधा है जो प्रतिदिन 1.5 फिट बढ़ता है।
• यह कार्बन सिंक का अच्छा उपकरण माना जा रहा है।
महत्व
• स्थाई हरित आवरण
• लंबे समय तक पुनः रोपण की आवश्यकता नहीं
ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन को कम करने में सहायक
• रोजगार का मुख्य साधन
• समाज के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा
उपयोग
• बांस का कैलोरी मान कोयले के बराबर होता है। अतः विभिन्न संयंत्रों में कोयले के सब्सीट्यूट के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
विश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (नागपुर) बीमा बांस और कापर ( नारियल की जटा) से बने कैश बैरियर के डिजाइन पर काम कर रहे हैं।
सरकारी पहल-
• भारत सरकार द्वारा 9 राज्यों में बास क्लस्टर की शुरुआत
राष्ट्रीय बांस मिशन

• बांस को भारत वन अधिनियम 1927 के तहत वृक्ष के श्रेणी से हटा दिया गया।

प्रमोटरों को पर्सन इन कंट्रोल में बदलने का प्रस्ताव- SEBI


• हाल ही में सेबी ने प्रमोटरों की अवधारणा को दूर करके इसे ‘पर्सन इन कंट्रोल’ में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है।
• इसके साथ ही सेबी ने प्रमोटरों हेतु एक सार्वजनिक मुद्दा और IPO के शेयरधारकों के लिए न्यूनतम लॉक इन अवधि को कम करने का भी सुझाव दिया है।
प्रमोटर– प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह का और कंपनी अधिनियम 2013 और SEBI ( ICDR) विनियम दो हजार अट्ठारह में परिभाषित किया गया है।
प्रमोटरों को ‘पर्सन इन कंट्रोल’ में बदलने की आवश्यकता-
• भारत में बदलते निवेशक परिदृश्य में बदलाव की आवश्यकता है।
• बोर्ड और प्रबंधक की गुणवत्ता पर निवेशकों का ध्यान बड़ा है जिससे प्रमोटर संबंधी अवधारणा की प्रासंगिकता कम हो गई है।
• वर्तमान परिभाषा व्यक्तियों या इनके सामान्य समूह द्वारा होल्डिंस पर कब्जा करने पर केंद्रित है।
• संक्रमण कालीन अवधि- इस अवधारणा में प्रमोटरों से पर्सन इन कंट्रोल में जाने के लिए 3 वर्ष के संक्रमण अवधि का सुझाव दिया है।
NOTE– वर्तमान में IPO की ‘लॉकिंग अवधि’ 3 वर्ष है।

बायोडिग्रेडेबल योगा मैट

  • इसे मूरहेन योगा मैट कहा जाता है।
  • इसकी शुरुआत उत्तर-पूर्व प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग एवं पहुंच केंद्र (NECTAR) द्वारा एक पहल के माध्यम से की गई थी।
  • मूरहेन योगा मैट का नाम (काम सोराई दीपोर बील वन्य जीव अभ्यारण में पाए जाने वाली पक्षी पर्पल मूरहेन ) के नाम पर रखा गया है।
  • यह हाथ से बनी हुई 100% बायोडिग्रेडेबल और जलकुंभी से विकसित 100% कंपोस्टेबल मैट है।
  • दीपोर बील को रामसर साइट के रूप में घोषित किया गया है।

जर्मन नियामक ने व्हाट्सएप यूजर डेटा को संसाधित करने से फेसबुक को प्रतिबंधित कर दिया । 

  • जर्मन नियामक ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत डेटा को संसाधित करने से प्रतिबंधित कर दिया है । 
  • जर्मनी के डेटा सुरक्षा नियामक ने बताया है कि यूरोपियन प्राइवेसी कानून के तहत व्हाट्सएप की सेवा की नई शर्ते गैरकानूनी हैं । 
  • व्हाट्सएप ने अपने उपयोगकर्ताओं को 15 मई तक नए नियमों और शर्तों से सहमत होने के लिए कहा है ।
  •  नए नियम फेसबुक को निजी डेटा तक पहुंच प्रदान करेंगे । 
  • जर्मन नियामकों के अनुसार , व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को 15 मई तक अपने ऐप को अपडेट करने के लिए मजबूर कर रहा है अन्यथा सेवा बंद कर दी जाएगी । 
  • व्हाट्सएप ने कहा है कि ऐप का अपडेट फेसबुक के साथ डेटा साझा करने से जुड़ा नहीं है ।

फेसबुक 

  • यह एक अमेरिकी ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग कंपनी है । 
  • इसकी स्थापना 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने की थी । 
  • इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया , संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है ।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा ( FSO , PCS- 2019 )

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

अश्वनी सिंह – प्रतियोगी

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *