PRELIMS FACTS

  • विश्व कैंसर दिवस किस दिन मनाया जाता है-04 फरवरी
  • भारत और बांग्लादेश के मध्य 03 फरवरी 2020 से किस नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ हुआ है- संप्रीति-IX
  • किस संस्थान ने हाल ही में ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम’ (युविका) के दूसरे सत्र का आरंभ किया है- ISRO
  • केंद्र सरकार 2020-21 के बजट में हरित ऊर्जा उपकरणों के आयात पर कितने प्रतिशत शुल्क लगाया है-20 प्रतिशत
  • कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि के बाद भारत के किस राज्य द्वारा ‘राजकीय आपदा’ की घोषणा की गई है- केरल
  • हाल ही में किस देश में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला है- यूएई
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने नगालैंड में भारत,अमेरिका और किस देश के शोधकर्त्ताओं द्वारा चमगादड़ और मनुष्यों पर किये गए इबोला जैसे घातक वायरस संबंधी एंटीबॉडीज़ के प्रसार से संबंधित शोध की जाँच के आदेश दिये हैं- चीन
  • हाल ही में किस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट 2020 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता- नोवाक जोकोविच
  • वरिष्ठ राजनयिक गोपाल बागले को हाल ही में किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया- श्रीलंका
  • कोल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- प्रमोद अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *