31 March 2021 Current affairs

ग्लोबल विंड एनर्जी 2021 रिपोर्ट


चर्चा में क्यों
ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल की वार्षिक रिपोर्ट के 16 वें संस्करण को COP26 के सम्मेलन से पहले जारी किया गया है ।

तथ्य

  • ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल ( जीडब्ल्यूइसी ) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार , 2020 में हवा से बिजली पैदा करने की क्षमता 53 प्रतिशत बढ़ी है ।
  • वर्ष 2020 में , 93 गीगावाट क्षमता स्थापित की गई ।
  • रिपोर्ट बताती है कि यह दुनिया के लिए 2050 तक ‘ शुद्ध शून्य ‘ उत्सर्जन स्थिति तक पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं है ।
  • रिपोर्ट के अनुसार , दुनिया को हर साल न्यूनतम 180 गीगावॉट नई पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की जरूरत है ।
  • चीन और यूएसए 2020 में पवन ऊर्जा के सबसे बड़े अस्थापक ( इंस्टॉलर ) थे , दोनों ने 2020 में स्थापित कुल पवन ऊर्जा का 75 % स्थापित किया ।
  • दुनिया भर में , वर्तमान में कुल 743 गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित है ।

रणनीतिक सहयोग समझौते


चर्चा में क्यों

चीन और ईरान के बीच 25 साल के ” रणनीतिक सहयोग समझौते ” पर हस्ताक्षर किए गए ।

तथ्य


• इस समझौते पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी और उनके ईरानी समकक्ष जवाद ज़रीफ़ ने हस्ताक्षर किए ।
• चीनी विदेश मंत्री वांग यी पश्चिम एशिया के छह देशों के दौरे पर हैं ।
• वह सऊदी अरब , तुर्की , ईरान , यूएई , बहरीन और ओमान का दौरा कर रहे हैं ।
• समझौते का विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं है । लेकिन इसमें राजनीतिक , रणनीतिक और आर्थिक घटक शामिल हैं ।
• इस हफ्ते की शुरुआत में , चीन और रूस ने औपचारिक रूप से अमेरिका से जल्द से जल्द संयुक्त व्यापक कार्य योजना ( जेसीपीओए ) पर लौटने का अनुरोध किया था ।
• जेसीपीओए जुलाई 2015 में ईरान और पी 5 + 1 ( चीन , फ्रांस , जर्मनी , रूस , ब्रिटेन और अमेरिका ) द्वारा किया गया समझौता है ।
• जेसीपीओए को आमतौर पर ईरान परमाणु समझौते या ईरान सौदे के रूप में जाना जाता है ।
• इसे 2015 में अंतिम रूप दिया गया और अपनाया गया । हालांकि , इसे जनवरी 2016 में लागू किया गया था ।

आईसीसी महिला विश्व कप 2022


चर्चा में क्यों
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए गिंग विगमोर का गीत ‘ गर्ल गैंग ‘ , महिला सशक्तिकरण गान , आधिकारिक गीत होगा ।
तथ्य
• यह टूर्नामेंट 4 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक निर्धारित है और इसकी मेजबानी न्यूजीलैंड करेगा ।
• 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप महिला क्रिकेट विश्व कप का बारहवां संस्करण होगा ।
• यह मूल रूप से 6 फरवरी से 7 मार्च 2021 के लिए निर्धारित किया गया था , लेकिन कोविड
• 19 महामारी के कारण एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषदः
• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद क्रिकेट की वैश्विक शासी निकाय है ।
• यह 1909 में ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों द्वारा इंपीरियल क्रिकेट सम्मेलन के रूप में स्थापित किया गया था ।
• इसका मुख्यालय दुबई , संयुक्त अरब अमीरात में है ।
• इसके अध्यक्ष ग्रेग बार्कले हैं । इसके सीईओ मनु साहनी हैं ।

2020 का सरस्वती सम्मान


चर्चा में क्यों
प्रसिद्ध मराठी लेखक डॉ. शरणकुमार लिंबाले (Dr Sharankumar Limbale) को उनकी पुस्तक सनातन (Sanatan) के लिए सरस्वती सम्मान, 2020 प्राप्त होगा. ​

तथ्य
• पुरस्कार में पंद्रह लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका है.
• केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा 1991 में स्थापित सरस्वती सम्मान को देश में सबसे प्रतिष्ठित और सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार के रूप में मान्यता प्राप्त है.
• डॉ. लिंबाले का सनातन 2018 में प्रकाशित किया गया है.
• सनातन, दलित संघर्ष का एक महत्वपूर्ण सामाजिक और ऐतिहासिक दस्तावेज है.
• ऑल इंडिया रेडियो से पहली बार बोलते हुए, डॉ. लिंबाले बहुत भावुक थे क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक प्रसारक के साथ अपना करियर शुरू किया था।

इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी


सन्दर्भ
इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी हर साल 31 मार्च को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है. यह दिन ट्रांसजेंडर लोगों की सराहना के लिए और दुनिया भर में ट्रांसजेंडर लोगों के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज में उनके योगदान की प्रशंसा के लिए समर्पित है.
दिन का इतिहास:
• इस दिन की स्थापना 2009 में मिशिगन के अमेरिका स्थित ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता रशेल क्रैंडल (Rachel Crandall) ने की थी.

​• ट्रांसजेंडर लोगों की LGBT मान्यता की कमी के लिए एक प्रतिक्रिया के रूप में, इस निराशा का हवाला देते हुए कि केवल प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर-केंद्रित दिन ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ रेमेम्ब्रंस था, जिसने ट्रांसजेंडर लोगों की हत्याओं पर शोक व्यक्त किया, लेकिन ट्रांसजेंडर समुदाय के जीवित सदस्यों को स्वीकार और प्रशंसा नहीं की, इस दिन की स्थापना की गई.
• पहला इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी 31 मार्च, 2009 को मनाया गया था.
• इसके बाद से यू.एस.-आधारित युवा वकालत संगठन ट्रांस स्टूडेंट एजुकेशनल रिसोर्सेज द्वारा इसका नेतृत्व किया गया.

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा ( FSO , PCS- 2019 )

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

अश्वनी सिंह – प्रतियोगी

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *