13 May 2021 Current affairs

डिजिटल रूप से समावेशी भारत के लिए नीति आयोग की रिपोर्ट

चर्चा में क्यों
हाल ही में नीति आयोग और मास्टरकार्ड ने ‘Connected Commerce: Creating a Roadmap for a Digitally Inclusive Bharat’ नामक रिपोर्ट जारी की।

इस रिपोर्ट का मुख्य उद्देश्य भारत में डिजिटल वित्तीय समावेशन की राह में आने वाली चुनौतियों की पहचान करना।

चुनौतियां

मांग पक्ष अंतराल – अर्थात सरकार द्वारा बहुत सारे प्रयासों के बावजूद जनता अभी भी नगदी पर ज्यादा विश्वास करती है।
• असफल एग्रीटेक
• M.S.M.E की औपचारिक वित्त तक सीमित पहुंच।
• डिजिटल कॉमर्स में विश्वास और सुधार में कमी
• डिजिटल डिवाइड
में डिजिटल वित्तीय समावेशन हेतु पहले
• जन धन आधार मोबाइल ट्रिनिटी।
• ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं का विस्तार।
• सुरक्षित डिजिटल भुगतान के लिए N.P.C.I. द्वारा मजबूत UPI
• वित्तीय साक्षरता हेतु “परियोजना वित्तीय साक्षरता”
• बच्चों में डिजिटल वित्तीय साक्षरता के लिए SEBI और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट द्वारा pocket money कार्यक्ररम

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल

• 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर मनाया जाता है ।
2021 की थीम – ” नर्सेज : ए वॉयस टू लीड – ए विजन फॉर फ्यूचर हेल्थकेयर ” है ।
• समाज में नर्सो के योगदान को चिह्नित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है ।
• फ्लोरेंस नाइटिंगेल , एक ब्रिटिश समाज सुधारक और सांख्यिकीविद् और आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं ।
• उनका जन्म 12 मई 1820 को फ्लोरेंस , इटली में हुआ था ।
• 1965 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय नर्स परिषद ( आईसीएन ) ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया ।
• 1974 में , 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने के लिए चुना गया था ।
• थीम 2020 : ” नर्सेज : ए वॉयस टू लीड – नर्सिंग द वर्ल्ड टू हेल्थ । “

जल जीवन मिशन


• गोवा, तेलंगाना और अंडमान निकोबार के बाद पुदुचेरी जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर ग्रामीण घर तक पानी की आपूर्ति करने वाला चौथा केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।
• जल जीवन मिशन का उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में घरेलू जल कनेक्शन के माध्यम से प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर जल आपूर्ति करना है।
• इसका क्रियान्वयन जल शक्ति मंत्रालय कर रहा है।
इस मिशन में वित्तीय सहायता इस प्रकार है।
– हिमालय और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 90 : 10
– अन्य राज्यों के लिए 50:50
– केंद्र शासित प्रदेश के लिए – 100%
• इस मिशन का उद्देश्य जल के लिए एक जन आंदोलन तैयार करना है, जिसके द्वारा यह हर किसी की प्राथमिकता में शामिल हो जाए।

सुपर साइकिल ऑफ कमोडिटीज


‘कमोडिटीज सुपर साइकिल’का आशय मजबूत मांग वृद्धि की स्थिति अवधि से है, जो 1 वर्ष या कुछ मामलों में दशक्रिया उससे से भी अधिक हो सकती है।
कॉमेडीटी सुपर साइकिल निम्नलिखित कारणों से उत्पन्न हो सकता है।
1- वैश्विक मांग से रिकवरी
2- आपूर्ति पक्ष में कमी
3-वैश्विक केंद्रीय बैंकों की विस्तार वादी मौद्रिक नीति
4- परिसंपत्ति निर्माण में निवेश
चिंताएं
• यह इनपुट लागतो को बढ़ावा देगा जो एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है, क्योंकि इससे ना केवल भारत में बुनियादी और संरचना के विकास की लागत पर असर पड़ेंगे की उम्मीद है, बल्कि समग्र मुद्रास्फीति, आर्थिक सुधार और नीति निर्माण पर प्रभाव पड़ेगा।
सुझाव
निर्णय निर्माताओं को आपूर्ति और मांग में और संतुलन को देखने की जरूरत है और उन्हें यह पता लगाना चाहिए कि इस स्थिति से निपटने के लिए स्वयं को तैयार करने हेतु उत्पादन लिंक प्रोत्साहन योजना के माध्यम से कहा निवेश कर सकते हैं।

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण ( NFRA)


• NFRA अपने दायरे में आने वाली, कंपनियों और ऑडिटरों रूम का एक सत्यापित और सटीक डेटाबेस तैयार कर रहा है।
• इसके लिए NFRA, कारपोरेट कार्य मंत्रालय ( MCA) के कारपोरेट डाटा प्रबंधन प्रभाग और 3 मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज के साथ जुड़ा हुआ है।
NFRA के बारे में
गठन – भारत सरकार द्वारा वर्ष 2008 में कंपनी अधिनियम की धारा 132 के तहत किया गया था।
• यह एक लेखांकन / आडिट नियामक संस्था है।
संगठन – एक अध्यक्ष ( के द्वारा नियुक्ति) तथा अधिकतम 15 सदस्य शामिल होते हैं।
शक्तियां
• यह पब्लिक इंटरेस्ट एंटिटीज के रूप में नामित कंपनियों और निकायों के परिसंपत्तियों की जांच कर सकता है।
• पेशेवर या अन्य कदाचार सिद्ध होने पर जुर्माना लगाने का आदेश देने की शक्ति होती है।
• इसके खाते की निगरानी CAG द्वारा की जाती है।
• इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

यरूशलेम में होने वाली वर्तमान घटनाओं का कारण


समस्या का मूल कारण
• इसराइल पूरे यरुशलम शहर को एकीकृत और अपरिवर्तनशील राजधानी मानता है।
इजराइल के इस दावे का अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थन किया था, यद्यपि भारत सहित अधिकांश देश इजराइल के इस दावे को नहीं मानते।
• संपूर्ण राजनीति के विस्तार के फिलिस्तीनी नेताओं का कहना है कि, जब तक पूर्वी यरुशलम को फिलिस्तीनी की राजधानी नहीं घोषित किया जाता, तब तक वह भविष्य में बनने वाले फिलिस्तीनी शब्द के लिए किसी भी समझौता फार्मूला को स्वीकार नहीं करेंगे।
• अल अक्सा मस्जिद , इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र स्थल है और ‘हरम अश-शरीफ’ के भीतर चट्टानी गुंबद स्थित है।
• इसराइल ने वर्ष 1967 में जाडन के अधिकार में आने वाले पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया और बाद में अपने राज्य में शामिल कर लिया।
• पूर्वी यरूशलम में रहने वाले फिलिस्तीनी यों को सशर्त निवास परमिट दिए जाते हैं। नागरिकता केवल यहूदियों को मिलती है।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा ( FSO , PCS- 2019 )

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

अश्वनी सिंह – प्रतियोगी

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *