Prelims Facts

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बेहतरीन शिक्षण माहौल सुनिश्चित करने हेतु 80 हजार सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू कर रही है- तमिलनाडु
  •  जिस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने “Portraits of Power: Half a Century of Being at Ringside” नामक अपनी आत्मकथा का विमोचन किया है- नंद किशोर सिंह
  •  भारत और जिस देश के बीच कोयले के बारे में 5वें संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 05 नवंबर 2020 को आयोजित होगी- इंडोनेशिया
  • भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने जिस राज्य में 450 किमी लंबी जिला सड़कों और राज्य राजमार्गों को अपग्रेड करने के लिए 177 मिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए- महाराष्ट्र
  • भारत सरकार ने घोषणा की कि जिस देश की नौसेना नवंबर 2020 में होने वाले मालाबार अभ्यास में शामिल होगी- ऑस्ट्रेलिया
  • जर्मनी की जिस टेनिस खिलाड़ी ने 31 साल की उम्र में सन्यास लेने की घोषणा की है- जूलिया जॉर्जेस
  • कृषि कानून को लागू न करने (खारिज) वाला पहला राज्य जो बन गया है- पंजाब
  •  सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की वैधता सात साल से बढ़ाकर जितने साल कर दी है- आजीवन
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत जिस राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है- हरियाणा
  • भारत और जिस देश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक‍ उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है- बांग्लादेश
  • मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) द्वारा प्रस्तुत बेस मेटल्स इंडेक्स – METLDEX
  • स्टार्टअप उद्योगों के वित्तपोषण के लिए IIT मद्रास और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सहयोग से इंडियन बैंक द्वारा आरंभ की गई पहल – IND स्प्रिंग बोर्ड
  • अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन’ (UNTOC) के लिए पक्षीय सम्मेलन (COP) का 10 वां सत्र 19 अक्टूबर 2020 को इस जगह संपन्न हुआ – विएना (ऑस्ट्रिया)
  • यह देश एक वर्ष के भीतर आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) में शामिल हो जाएगा – ब्राज़ील
  • देश के 29 राज्यों में से इस राज्य में सबसे अच्छा ‘एनीमिया मुक्त भारत’ (AMB) सूचकांक है – हरियाणा
  • पूरे भारत में एनीमिया विकार के प्रसार को कम करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (UNICEF) की पहल – एनीमिया मुक्त भारत
  • देश का पहला राज्य जिसने मास्क की कीमते (19 रुपये का N95 मास्क और 3 रुपये का स्तरित मास्क) मर्यादित की – महाराष्ट्र
  • इस मंत्रालय द्वारा ‘भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2020’ का 6 वां संस्करण 22 से 25 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा – विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
  • अमेरिका के नासा का ‘OSIRIS-REx’ नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक इस क्षुद्रग्रह पर उतरा है – बेन्नु

सामान्य ज्ञान

युगांडा – राजधानी: कंपाला; मुद्रा: युगांडाई शिलिंग

यूक्रेन – राजधानी: कीव; मुद्रा: रिव्निया

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) – राजधानी: अबू धाबी; मुद्रा: संयुक्त अरब अमीरात दिरहम

ब्रिटेन (UK) – राजधानी: लंदन; मुद्रा: पाउंड स्टर्लिंग

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) – राजधानी: वाशिंगटन डी.सी.; मुद्रा: यूनाइटेड स्टेट अमेरिका डॉलर

उरुग्वे – राजधानी: मोंटेवीडियो; मुद्रा: उरुग्वेयाई पेसो

उज्बेकिस्तान – राजधानी: ताशकंद; मुद्रा: उज़्बेकिस्तानी सोम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *