19 March 2021 Current affairs

कृत्रिम प्रकाश संश्लेषण

   चर्चा में क्यों

   जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च के वैज्ञानिकों के एक दल ने एक ऐसी विधि खोजी है जो प्रकाश संश्लेषण की तरह कार्य करती है।

  मुख्य बिंदु

  • कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने के लिए कृत्रिम प्रकाश संश्लेषण विधि विकसित की गई है।
  •  यह विधि सौर ऊर्जा का उपयोग करती है। कैप्चर किए गए कार्बन डाइऑक्साइड को कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) में परिवर्तित करती है।
  • सिस्टम में एक फोटोसेंसिटाइज़र होता है।

  फोटोसेंसिटाइज़र 

  • फोटोसेंसिटाइज़र वह अणु है जो प्रकाश को अवशोषित करता है और इलेक्ट्रॉन को घटना प्रकाश से पास के अणु में स्थानांतरित करता है। 
  • इसे रासायनिक रूप से ruthenium bipyridyl complex ([Ru(bpy)2Cl2]) कहा जाता है। 
  • इसमें रेनियम कार्बोनिल कॉम्प्लेक्स ([Re (CO) 5Cl]) नामक एक उत्प्रेरक भाग भी शामिल है।

बीमा संशोधन विधेयक, 2021 

चर्चा में क्यों

राज्य सभा ने बीमा (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया है। यह बीमा अधिनियम, 1938 में संशोधन करेगा, जिससे भारतीय बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ जाएगी।

मुख्य बिंदू

  • मौजूदा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने का प्रावधान है।
  • इसमें बीमा कंपनियों के स्वामित्व और नियंत्रण पर प्रतिबंध हटाने का भी प्रावधान है।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा 74 प्रतिशत की उच्च एफडीआई सीमा हर बीमा कंपनी के लिए एक बाध्यता नहीं है, क्योंकि यह केवल ऊपरी सीमा निर्धारित करती है। 
  • सीमा बढ़ाने का मतलब सभी कंपनियों के लिए उस स्तर पर स्वचालित विदेशी निवेश नहीं है, प्रत्येक कंपनी निवेश की सीमा तय करेगी।

   प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI)

एक इकाई द्वारा दूसरे देश में एक व्यवसाय के स्वामित्व को नियंत्रित करने के रूप में जो निवेश किया जाता है उसे विदेशी प्रत्यक्ष निवेश कहा जाता है।

   विदेशी पोर्टफोलियो निवेश

यह स्टॉक, बॉन्ड और रोकड़ समकक्ष जैसी परिसंपत्तियों का समूह है। इस तरह के निवेश एक निवेशक द्वारा किए जाते हैं या इसे वित्तीय पेशेवरों द्वारा प्रबंधित किया जाता है।

नई वाहन स्क्रैपिंग 

चर्चा में क्यों

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 18 मार्च, 2021 को लोकसभा में वाहन स्क्रैपिंग नीति पेश की, जो 1 अप्रैल, 2021 से लागू होगी। 

मुख्य बिंदु

  • 51 लाख हल्के मोटर वाहन जो 20 वर्ष से अधिक पुराने हैं। 
  • 34 लाख हल्के मोटर वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराने है।
  • 51 लाख हल्के मोटर वाहन 20 वर्ष से अधिक पुराने हैं। 
  •  17 लाख मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं।

     वाहन स्क्रैपिंग नीति 

  • स्क्रैपिंग नीति वाहनों के उत्सर्जन को कम करके ऑटोमोबाइल क्षेत्र में परिवर्तन लाएगी।
  • इस नीति के तहत, निजी वाहनों को 20 साल बाद स्वचालित केंद्रों पर फिटनेस परीक्षण से गुजरना होगा।
  • यदि वाहन तीन बार फिटनेस टेस्ट पास करने में विफल रहे, तो मालिक इसे सड़क पर नहीं चला पाएंगे।

नीति का महत्व

  • यह वाहनों के प्रदूषण और तेल आयात बिल को कम करेगा। 
  • यह सड़क सुरक्षा में भी सुधार करेगा।
  • इसके तहत पुनर्नवीनीकरण सामग्री जैसे स्टील, प्लास्टिक और तांबे का पुन: उपयोग किया जा सकता है।
  • वाहनों की ईंधन दक्षता को भी बढ़ाएगा और निवेश को आकर्षित करेगा।

पोषण पखवाड़ा

  सन्दर्भ

    महिला और बाल विकास मंत्रालय 16 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक पोषण पखवाड़ा मना रहा है। यह विभाग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पोषण पखवाड़ा के लिए नोडल विभाग है।

  पोषण पखवाड़ा 2021

  • खाद्य वानिकी का उपयोग करके पोषण संबंधी चुनौतियों का समाधान करना और पोषण पंचायतों को व्यवस्थित करना है। 
  • इसके तहत, आयुष मंत्रालय के तहत काम करने वाले राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड आंगनवाड़ी केंद्रों में से प्रत्येक को पोषण संबंधी समृद्ध पौधों के 4 नमूने वितरित करेंगे। 
  • यह पोषण संबंधी चुनौतियों का मुकाबला करने में सहायता करेगा। 

  पोषण अभियान

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 मार्च, 2018 को पोषण अभियान शुरू किया गया था। 
  • यह मिशन समग्र रूप से पोषण परिणामों में सुधार करने का प्रयास करता है।  यह व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन भी लाता है ताकि मिशन के वांछित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।

‘सिनात्रा सिद्धांत

सन्दर्भ

मध्य और पूर्वी यूरोप (CEE) के सदस्य देशों ने विभाजन और शासन नीति  के माध्यम से यूरोपीय संघ की एकता को कमजोर करने के लिए बढ़ती चीन की आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए “सिनात्रा सिद्धांत” को स्वीकार किया है।

      मुख्यबिंदु

  • कोविड-19, जलवायु परिवर्तन और क्षेत्रीय संघर्षों चुनौतियों के समाधान के संबंध में चीन के साथ सहयोग जारी रखना।
  • अपनी अर्थव्यवस्था के तकनीकी क्षेत्रों की रक्षा करके यूरोपीय संघ की रणनीतिक संप्रभुता को मजबूत करना।
  • इसके अलावा, 12 यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में चीनी निवेश, जो “17 + 1 पहल” में भाग ले रहे थे, वर्ष 2010 से 2019 में लगभग 8.6 बिलियन यूरो था। 

     सिनात्रा सिद्धांत 

  • यह उस सिद्धांत वह नाम था जिसे मिखाइल गोर्बाचेव की सोवियत सरकार ने पड़ोसी वारसा संधि राज्यों को अपने आंतरिक मामलों को निर्धारित करने की अनुमति देने के लिए उपयोग किया था।  “Sinatra Doctrine” नाम एक गीत से लिया गया था जिसे फ्रैंक सिनात्रा ने लोकप्रिय बनाया था। इस सिद्धांत का कार्यान्वयन गोर्बाचेव की नई राजनीतिक सोच के सिद्धांत का हिस्सा था।

   17 + 1 पहल 

  • 17 + 1 पहल को “चीन और मध्य व पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच सहयोग” के रूप में भी जाना जाता है। 
  • यह चीन के विदेश मंत्रालय की एक पहल है।
  • यह पहल चीन और सीईई के 17 देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देती है।

   सीईई देश (Central and Eastern Europe-CEE)

  • मध्य और पूर्वी यूरोप (CEE) के सदस्य देशों में शामिल हैं- बोस्निया, अल्बानिया, हर्ज़ेगोविना, क्रोएशिया, बुल्गारिया, एस्टोनिया, चेक गणराज्य, हंगरी, ग्रीस, लातविया, लिथुआनिया, मोंटेनेग्रो, उत्तरी मैसेडोनिया, रोमानिया, पोलैंड, स्लोवाकिया, सर्बिया और स्लोवेनिया।

सीआईआई राष्ट्रीय एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार 2020-21 वितरण समारोह में ‘ रोल मॉडल ‘ पुरस्कार मिला 

  • एनटीपीसी लिमिटेड को 11 वें सीआईआई राष्ट्रीय एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार 2020-21 वितरण समारोह में ‘ रोल मॉडल ‘ पुरस्कार प्रदान किया गया है ।
  •  यह 18 मार्च को वर्चुअल कांफ्रेंस ‘ लर्न फ्रोम द अचिवर्स ‘ के दौरान प्रदान किया गया । 
  • यह मानव संसाधन के क्षेत्र में भारतीय उद्योग परिसंघ ( सीआईआई ) द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है । 
  • P एनटीपीसी यह पुरस्कार प्राप्त करने वाला एकमात्र सार्वजनिक उपक्रम है । 
  • यह केवल दूसरी बार है जब किसी संगठन को ‘ रोल मॉडल ‘ पुरस्कार प्रदान किया गया है ।
  • P सीआईआई राष्ट्रीय एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार 20 मानव संसाधन में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है।
  • मानव संसाधन प्रथाओं में उत्कृष्टता के लिए कंपनियों की पहचान करता है । 
  • एनटीपीसी ने सीआईआई – आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार 2020 उत्कृष्टता श्रेणी में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी ( सीएसआर ) पुरस्कार 2020 भी जीता है ।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *